उन्नाव। जनता दल (सेक्युलर) की युवा इकाई ने उन्नाव जिले में नया नेतृत्व नियुक्त करते हुए ग्राम डौडियाखेड़ा निवासी विशाल मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने उनकी नियुक्ति की घोषणा पत्र जारी कर की।
विशाल मिश्रा की नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थकों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे और फोन पर शुभकामनाएं दीं।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल मिश्रा ने कहा कि वे राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, युवाओं को जोड़ना और टीम भावना के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।