रायबरेली (लालगंज)। बैसवारा इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम ने जौनपुर को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग के फाइनल में आजमगढ़ ने बिहार को 2-0 से पराजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी (श्री फाउंडेशन) ने फीता काटकर किया। समापन समारोह में हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सुधा द्विवेदी ने कहा कि “खेल के माध्यम से भी युवा ऊंचाइयों को छू सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।”
आयोजनकर्ता वृंदावन यादव ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले तीन वर्षों से श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्यभर की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस वर्ष रायबरेली, रेलकोच, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, इलाहाबाद और कैमूर (बिहार) की टीमों ने भाग लिया।
मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में जुटे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में महिला विजेता टीम को सुधा द्विवेदी ने और पुरुष विजेता टीम को विधायक राहुल लोधी ने ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर वृंदावन यादव (लालजी), अरुण सिंह मुन्ना, अरविंद यादव, गंगा सागर यादव, दीपक सिंह, हीरालाल, शिवेंद्र यादव, दिलीप यादव, आकर्षण द्विवेदी, सौरभ सिंह, बीरेंद्र दीक्षित, वी.पी. सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।