हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में नवागत मुख्य विकास अधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र का जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की टीम द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने परियोजना के उद्देश्यों, क्रियान्वयन संरचना और अब तक की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन करना तथा महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना है। परियोजना के अंतर्गत कृषि, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, सिंघाड़ा एवं मधुमक्खी पालन जैसे विविध उद्यमों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
सीडीओ श्री मिश्र ने परियोजना टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रीप परियोजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना की सभी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिलसके।