मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” का सफल आयोजन 1 से 15 अक्टूबर तक किया गया। पखवाड़े के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए गए, जिनमें यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को देहरादून, शाहजहांपुर, हरदोई, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, बरेली और हापुड़ सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर पोस्टर, बैनर और जागरूकता संदेशों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, चंदौसी, अमरोहा, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद और हरिद्वार समेत कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, यार्ड, शौचालय, विश्रामालय, वेटिंग रूम, कार्यालयों और सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
मंडल प्रशासन ने बताया कि “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना रहा, जो अभियान के दौरान सफलतापूर्वक हासिल किया गया।