उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

खेलों से होता है व्यक्ति का सर्वांगीण विकास: प्रमोद कुमार तिवारी

केकेसी लखनऊ और डेस्ट्रो क्लब जौनपुर के बीच होगा पुरुष वर्ग का फाइनल, महिला वर्ग में कैमूर बिहार और आजमगढ़ आमने-सामने

 

लालगंज (रायबरेली)। बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए, जिनमें रोमांचक खेल के बाद फाइनल की तस्वीर साफ हो गई। पुरुष वर्ग में केकेसी लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी, जबकि दूसरी ओर डेस्ट्रो क्लब जौनपुर ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी प्रमोद कुमार तिवारी का समिति की ओर से माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि “खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को मजबूत बनाते हैं। आज युवाओं के लिए खेलों के क्षेत्र में करियर बनाने के अनेक अवसर उपलब्ध हैं और सरकार भी खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहन दे रही है।”

 

उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी प्रेरित करें। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि आज देश की बेटियां भी खेलों और ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

 

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में गोरखपुर और डीएफए आजमगढ़ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में डीएफए आजमगढ़ ने दो गोल दागकर फाइनल में प्रवेश किया। अब महिला वर्ग का फाइनल कैमूर (बिहार) और डीएफए आजमगढ़ के बीच खेला जाएगा।

 

मैदान में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ रही और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार सिंह ‘मुन्ना’, प्रो. पुष्पा बरनवाल, वृंदावन यादव, हरिओम मिश्रा, दीपक सिंह, दिलीप यादव, अरविंद यादव और आशीष यादव सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button