हरिद्वार। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार सोमवार को शिवडेल इंटर कॉलेज, जगजीतपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र में जहां हम बालिकाओं की पूजा करते हैं, वहीं कुछ दिनों बाद उनके साथ होने वाले अपराध समाज के लिए शर्मनाक हैं। उन्होंने इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक वेब गतिविधि पर किसी न किसी की नजर होती है, इसलिए अनैतिक या असंवैधानिक कार्यों से दूर रहना चाहिए।
श्रीमती कौर ने बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी दी और बताया कि जरूरतमंद लोग निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
वहीं सिमरनजीत कौर ने बाल न्याय क्लब स्थापित किया जाने का आग्रह किया जहां बच्चे विधिक जानकारी के साथ जागृति, संवाद जैसी नालसा की योजनाओ का क्रियान्वयन करेंगें ,जिसपर बाल न्याय क्लब स्थापित करने का आश्वासन स्कूल के अध्यक्ष स्वामी जी द्वारा डीएलएसए को दिया गया।
इस मौके पर कला प्रतियोगिता में कु. अनुश्का नेगी ने प्रथम, वंस कुमार ने द्वितीय और शिवानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कु. नंदनी चौहान प्रथम, अम्बिका द्वितीय और सृष्टि अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल, ने हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज यदि कानूनी रूप से शिक्षित हो जाए तो अपराधों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक एवं शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं