देहरादून, 14 अक्टूबर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून मेडिकल कॉलेज में 1,456 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने नए कर्मचारियों को कृत्य में निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण की भावना रखने की अपील की।
नियुक्त अभ्यर्थियों में शामिल:
लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UASSC) के माध्यम से चयनित 1,347 सहायक अध्यापक (एल.टी.)
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर न सिर्फ अभ्यर्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि यह राज्य के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने यह भी गिनाया कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने 26,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी में शामिल किया है — जो पिछले सरकारों के कार्यकाल की कुल संख्या से आधिक है।
उन्होंने नए नियुक्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम करें। साथ ही कहा कि “काम करते वक्त पारदर्शिता और समर्पण से बढ़ेगा समाज में विश्वास”।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में नियुक्तियों की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। जल्द ही BRP, CRP, बेसिक अध्यापक एवं अन्य वर्गों में भर्ती होने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश अध्यापकों को दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देने की व्यवस्था की जा रही है।