हरिद्वार (बहादराबाद थाना क्षेत्र), 14 अक्टूबर 2025 — हरिद्वार में सोमवार की शाम एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, मृतक सौरभ और आरोपी रोहित (पुत्र मांगेराम, निवासी ग्राम बहादराबाद) 12 अक्टूबर की शाम महाडी स्थित देसी शराब ठेके पर मिले। शराब पिने के बाद दोनों बहादराबाद अंबेडकर नगर मार्केट लौटे। वहाँ ₹1,200 के लेन-देने पर विवाद हुआ और सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया। बदले की भावना से रोहित घर गया और चाकू लेकर वापस आकर सौरभ पर हमला कर दिया। घटना के बाद रोहित फरार हो गया।
हत्या एवं गिरफ्तारी
रोजमर्रा के विवाद से भड़ककर आरोपी ने सौरभ पर कई बार चाकू के वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।