भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली रविवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने चेतन ज्योति आश्रम में महंत शिवम जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत रविदेव जी महाराज और आर्यन देव उनियाल भी मौजूद रहे।
आश्रम पहुंचने पर महंत शिवम जी महाराज ने पुष्पमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया और आध्यात्मिक वार्ता के दौरान उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। महंत शिवम ने कहा कि “युवा नेतृत्व समाज में नई ऊर्जा का संचार करता है। विपुल जैसे ऊर्जावान और समर्पित युवा राजनीति में सकारात्मक बदलाव के प्रतीक हैं।”
विपुल मैंदोली ने गुरुदेवों से मार्गदर्शन लेते हुए कहा कि “धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़कर ही युवाओं में राष्ट्र निर्माण की शक्ति उत्पन्न होती है।” उन्होंने महंत शिवम और महंत रविदेव जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
हरिद्वार में विपुल मैंदोली के इस आध्यात्मिक दौरे का स्थानीय कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। आश्रम परिसर में पूरे समय श्रद्धा, सौहार्द और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहा।