उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार–देहरादून रेलखंड का शनिवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) श्री दिनेश कुमार देशवाल ने डिप्टी सीआरएस श्री दीपक कुमार के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संग्रह मौर्य सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सीआरएस टीम ने हरिद्वार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पावर केबिन, सिक लाइन, वॉशिंग लाइन एवं वहां खड़ी ट्रेनों के रैक की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इसके अलावा हरिद्वार–मोतीचूर के बीच स्थित रेल सुरंग और सुरंग के निकट बनी केनोपी का भी निरीक्षण किया गया।
कांसरों स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, आईपीएस रूम, बैटरी रूम और स्टेशन मास्टर कार्यालय की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। वहीं, कांसरों–डोईवाला के बीच स्थित रेल पुल संख्या 139 तथा हार्रावाला–देहरादून के बीच रेल पुल संख्या 213 की संरक्षा संबंधी स्थिति का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के अंत में सीआरएस अधिकारियों ने देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वॉशिंग लाइन और सिक लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।