हरिद्वार / अलीगढ़, 11 अक्टूबर। विवादों में घिरी धर्मगुरु पूजा शकुन पांडे को अलीगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी अभिषेक गुप्ता मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें राजस्थान में पकड़ा गया। उन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
पूजा शकुन पांडे पहले निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर रह चुकी थीं, लेकिन बाद में उन्हें यह पद पद से हटा दिया गया था। उन्होंने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भी भाग लिया था, जिससे पहले से ही विवादों में रहीं।
हत्या के बाद पूजा शकुन पांडे के हरिद्वार आने की भी सूचना थी, लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद मामले की मोड़ ले ली है।