हरिद्वार, 11 अक्तूबर। रोटरी क्लब कनखल, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और आईआईटी रूड़की के छात्रों ने संयुक्त रूप से कनखल स्थित दरिद्र भंजन घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों ने घाट क्षेत्र से पुराने कपड़े, पॉलीथीन, अवशिष्ट पदार्थ और कचरा हटाकर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।
रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह और सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को संकल्पित होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने लोगों से गंगा में गंदगी और अवशिष्ट पदार्थ न डालने की अपील की।
अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि “गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। करोड़ों लोगों की आस्था मां गंगा से जुड़ी है। सभी के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि जनचेतना से ही गंगा स्वच्छता मिशन सफल होगा।
डॉ. गर्ग ने गंगा बंदी के दौरान लोगों से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार गंगा संरक्षण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं और समाज को भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर शीलू भाटिया, प्रवीण चावला, अनुभव गर्ग, प्रदीप अग्रवाल, मनोज सुबुद्धि, विवेक गर्ग, मयंक पोखरियाल, परी अरोड़ा, जश्न अरोड़ा, अनूपा सुबुद्धि और हरविंदर सिंह भाटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे