मुरादाबाद। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल में चल रहे “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” के तहत शुक्रवार को “स्वच्छ आहार” विषय पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पेंट्री कारों, बेस किचन और खाद्य स्टालों की स्वच्छता जांच की गई तथा कर्मचारियों को साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। “स्वच्छ आहार” दिवस पर पेंट्री कारों के बर्तनों, खाद्य सामग्री और भंडारण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों की चिकित्सीय फिटनेस जांची गई। साथ ही बेस किचन की सफाई व्यवस्था, बर्तन धोने की विधि और अपशिष्ट निपटान प्रणाली का मूल्यांकन भी किया गया।
मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर, हरदोई, हापुड़, देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, लक्सर, रूड़की, नजीबाबाद, रामपुर और बरेली सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर अभियान का संचालन किया गया। पेंट्री कारों के साथ स्मार्ट डिब्बों (कॉम्पैक्टर) की व्यवस्था भी की गई ताकि अपशिष्ट निपटान सुचारु रूप से किया जा सके।