उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्ली एनसीआरदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

लालगंज बाईपास सर्विस रोड की बदहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज बाईपास ओवरब्रिज की जर्जर सर्विस रोड की मरम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी को सौंपा।

 

उपजिलाधिकारी ने एनएचएआई अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

 

ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘रामू’, नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी, जिला महामंत्री लाल आशकिरण प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता और प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कहा कि लालगंज बाईपास की सर्विस रोड कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन वाहन फंसते और पलट जाते हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी मौन हैं।

 

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस व्यापक जनांदोलन करेगी।

 

नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने कहा कि सर्विस रोड बनने के बावजूद जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं, प्रदेश सचिव (सोशल मीडिया) कमल सिंह चौहान ने कहा कि बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है, फिर भी प्रशासन आंखें मूंदे है।

 

प्रदर्शन में रोहित सोनी लाला, रौनक भदौरिया, कामता प्रसाद गौड़, पद्मधर सिंह, सतीश पासी, फारूक राणा, कृष्णा त्रिवेदी, फैसल खान, शीलू त्रिवेदी, कौशिक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button