हरिद्वार। एस.एम. जे.एन. पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। यह अभियान बच्चों और युवाओं के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि कृमि शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं, जिससे एनीमिया और कुपोषण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
कॉलेज चिकित्सक डॉ. प्रदीप त्यागी ने छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली के उपयोग और कृमि मुक्ति कार्यक्रम के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. संजय माहेश्वरी, प्रो. विनय थपलियाल, डॉ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राएं