हरिद्वार, 7 अक्टूबर। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बहादराबाद में आयोजित फेयरवेल समारोह उत्साह और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज और नगर की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों — नृत्य, गीत और नाट्य कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
कॉलेज के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यही केयर कॉलेज की असली पहचान है। प्रीति शिखा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची साधना है। उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा भाव और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। वहीं, मेयर किरण जैसल ने कॉलेज द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। भावनाओं और उल्लास से भरे इस फेयरवेल समारोह ने विद्यार्थियों के जीवन में अविस्मरणीय यादें छोड़ गई