भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा की दल में शामिल होकर इतिहास रचा — पिता की सैन्य परंपरा को दी नई ऊँचाई
आजमगढ़ की बेटी, मेजर स्वाति राय, ने वीरता और संकल्प की मिसाल पेश करते हुए लद्दाख की याबत तोपो घाटी में स्थित 6,120 मीटर ऊँची माउंट लामो (Mount Lamo) को फतेह कर लिया।
यह अभियान भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा (MNS) की महिला अधिकारियों की टीम द्वारा संचालित था, जिसमें कुल 11 वीरांगनाएं शामिल थीं। इस दल का नेतृत्व मेजर रचना हुड्डा ने किया।
स्वाति राय आजमगढ़ के सेठवल गांव की निवासी हैं। उनके पिता श्री श्यामू राय पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और माँ उर्मिला राय एवं परिवार इस उत्कृष्ट सफलता पर गर्वित हैं।
समाचार मिलते ही सेठवल और आसपास के गांवों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने इसे न सिर्फ इस क्षेत्र की बेटी की सफलता माना, बल्कि देशभर की लड़कियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक कहा।
✍️ संवाद आपसे
> “पिता की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह उपलब्धि मेरी ओर से एक प्रण है,” — मेजर स्वाति राय
> “बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी है, यह हमारी सामाजिक पहचान को भी ऊँचाई देती है,” — पिता श्री श्यामू राय