हरिद्वार, 6 अक्तूबर। जिला मुक्केबाजी संघ की ओर से सोमवार को योग स्थली स्टेडियम, रोशनाबाद में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और रोहन सहगल ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुक्केबाजी युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाने वाला खेल है।
प्रतियोगिता में 132 खिलाड़ियों (70 बालक व 62 बालिकाएं) ने विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया।
जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि संघ के सतत प्रयासों से हरिद्वार के कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी न केवल खेल है बल्कि आत्मरक्षा का प्रभावी साधन भी है, विशेषकर बालिकाओं के लिए यह अत्यंत उपयोगी प्रशिक्षण है।
रोमांचक मुकाबले
मिनी बालक वर्ग में रौनक, अद्विक, हर्षित, युवराज सैनी, सुधांशु, कमलप्रीत, अधिराज, अक्षिता और मौसम ने जीत दर्ज की। वहीं मिनी बालिका वर्ग में न्यास, दिव्या ज्योति, वर्षा, हिमांशी, इशिका और सौगात विजेता रहीं।
सीनियर बालिका वर्ग में दिव्या, सुरभि, साक्षी, विदुषी शर्मा, प्रतिष्ठा चौधरी, हिमानी और सेम चौधरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य निर्णायक नवीन चौहान, किशन सिंह महर, संगीत जोशी, अनिकेत और आशीष शर्मा रहे।
प्रतियोगिता में राकेश चौधरी, सुनीता चौधरी सहित खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।