हरिद्वार। विजयादशमी के शुभ अवसर पर ग्राम सजनपुर पीली, नजीबाबाद रोड स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल परिसर में नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह नर्सिंग कॉलेज क्षेत्र की बेटियों व युवाओं को शिक्षा, स्वरोजगार और सेवा के नए अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संत बालक दास महाराज ने कहा कि श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल पूरी तरह जनसेवा को समर्पित है। यहाँ आयुष्मान कार्ड पर निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अब नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत से शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों को नई दिशा मिलेगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ध्रुवदास महाराज (गाय पगला, सुरत) सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे। साथ ही सीएमओ आर.के. सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह रावत, ब्रिज मोहन पोखरियाल, विक्रम चौहान, सरिता अमोली, कमलेश द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 740 मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, खून की जाँच और दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।