उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

श्री फाउंडेशन ने आयोजित किया विशाल कन्या भोज

हरिद्वार। नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को चेयरमैन मनोज द्विवेदी के श्री निवास पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 151 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन कराया गया तथा उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया गया।

 

इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने कन्याओं का पूजन करते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या पूजन करना उनके लिए परम सौभाग्य है। उन्होंने कामना की कि माता जगदंबा की कृपा से जगत का कल्याण हो और सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।

 

उन्होंने कहा कि माता रानी की पूजा और आराधना से आध्यात्मिक शांति और बल प्राप्त होता है, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

 

कन्या भोज कार्यक्रम में सुधा द्विवेदी के साथ गीतिका द्विवेदी, दिशा द्विवेदी, अनमोल द्विवेदी, आकर्षण द्विवेदी सहित परिवारजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button