पटना के बेली रोड स्थित जगत अमरावती अपार्टमेंट में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज अपनी परंपराओं और संस्कारों से दूर होता जा रहा है। “मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव” की भावना लुप्त होती जा रही है, संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और शिक्षा केवल धन एवं मान अर्जन का माध्यम बनती जा रही है।
उन्होंने चिंता जताई कि स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भारतीय जीवन व्यवस्था पश्चिमी संस्कृति पर आधारित हो गई है। पहले भारत में वृद्धाश्रम का चलन नहीं था, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि हर पंचायत में वृद्धाश्रम खोलने की नौबत आ गई है।
संगोष्ठी में यह भी कहा गया कि समाज की सभी समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सनातन परंपरा से शासन व्यवस्था लागू की जाए।
कार्यक्रम में संयोजक सीए राजेश झा, पूर्व जज बी.के. पांडे, अखिलेश मिश्रा, राहुल झा, पंकज शर्मा एडवोकेट, निधि शर्मा एडवोकेट, वैभव कुमार, राकेश दत्त मिश्रा, रुद्र कुमार, गौतम कुमार, कृष्ण, शशांक झा, विद्या, मानसी मिश्रा सहित कई लोग सक्रिय रूप से जुड़े रहे।