अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सैनिक स्कूल, कौहार (अमेठी) को एक नई बस भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि सैनिक स्कूल देश के लिए वीर सैनिक और जिम्मेदार अधिकारी तैयार करता है। सांसद ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी मेहनत और लगन से अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाएंगे।
नवरात्रि के शुभारंभ पर सांसद ने दुर्गन धाम शमसेरियन भवानी और मुसाफिरखाना दादरा स्थित माँ हिंगलाज मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुरक्षा और सम्मान की कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति, साधना और विश्वास का पर्व है, जो समाज में न्याय, प्रेम और सद्भावना बनाए रखने का संदेश देता है।
अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि सांसद किशोरी लाल शर्मा की शिक्षा, संस्कृति और जनहित के प्रति निष्ठा क्षेत्र के विकास का प्रेरक उदाहरण है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर जाखड़, लेफ्टिनेंट कर्नल सतवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजेश्वर तिवारी सहित कांग्रेस पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।