“स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान के अंतर्गत सोमवार को उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, नजीबाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर, हापुड़, रामपुर, हरदोई, लक्सर और योग नगरी ऋषिकेश स्टेशनों पर बेस किचन, रेस्तरां, खाद्य स्टालों और पेंट्री कारों का निरीक्षण किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में सीएमआई व सीएचआई की टीमों ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, निर्माण स्थल और बिक्री स्थलों की गहन जांच की। इस दौरान वेंडरों को स्वच्छ वातावरण में भोजन बनाने और परोसने के निर्देश दिए गए।
स्टेशन परिसरों में भी सफाई अभियान चलाया गया और यात्रियों तथा वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मंडल प्रशासन ने कहा कि रेलवे स्वच्छता और यात्री सुविधा के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है।