नवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को शिवशक्ति धाम डासना पहुंचे और मां जगदम्बा महाकाली डासना वाली का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी से मुलाकात कर सनातन धर्म की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन धर्म आज अस्तित्व के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने नरसिंहानंद गिरी से आग्रह किया कि अपनी ऊर्जा मोदी और योगी से विरोध में लगाने के बजाय धर्म के शत्रुओं से संघर्ष में लगाएं। उन्होंने नरसिंहानंद गिरी को “सनातन धर्म का सबसे ऊर्जावान और दिलेर धर्मगुरु” बताते हुए उनके प्रयासों को ईश्वरीय कार्य करार दिया।
वहीं, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने भी मंत्री के आग्रह का सम्मान करते हुए कहा कि अब उनका ध्यान केवल सनातन धर्म के शत्रुओं पर रहेगा। साथ ही उन्होंने गिरिराज सिंह की झटका मांस की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि मांसाहार अनुचित है और विशेषकर हलाल उत्पाद हिन्दू समाज के वंशविनाश का कारण बनेंगे।
इस अवसर पर पंडित सनोज शास्त्री और कृष्णवल्लभ भारद्वाज ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम में अनिल यादव, डॉ. उदिता त्यागी, शशि चौहान, अक्षय त्यागी, ब्रजमोहन सिंह, विकास नागर, अशोक गोयल, बीना गोयल सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।