उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

YouTube Music ने पेश किया नया AI Host फीचर

नई दिल्ली, 27 सितम्बर। YouTube Music ने एक नया AI Host फीचर लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को गानों और कलाकारों से जुड़ी कहानियां, ट्रिविया और कमेंट्री सुनाएगा।

 

यह फीचर YouTube के कन्वर्सेशनल AI प्रयोगों (YouTube Labs) का हिस्सा है, जिसमें यूजर अपनी पसंद के हिसाब से पर्सनलाइज़्ड रेडियो स्टेशन बना सकते हैं। फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका के कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है।

 

YouTube पहले से ही AI आधारित अन्य फीचर्स जैसे Shorts बनाने के लिए AI टूल्स, AI-सशक्त सर्च रिजल्ट कैरोसेल और कंटेंट रिकमेंडेशन आदि पर काम कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button