हरिद्वार, 27 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर धरना आयोजित किया।
धरने को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे से ही देश मजबूत और तरक्की की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और प्रदेश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं। शिक्षित युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और पेपर लीक से ठगा महसूस कर रहे हैं।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बड़े संघर्षों व बलिदानों से मिली आज़ादी को बचाए रखने के लिए सभी धर्म समुदायों की एकता आवश्यक है। उन्होंने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने और बेरोजगारी व महंगाई जैसे असली मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफ़ाक अली ने कहा कि देश की असली पहचान आपसी भाईचारा है और संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। हिमांशु बहुगुणा व पूनम भगत ने कहा कि जीएसटी और महंगाई ने आमजन को परेशान कर दिया है।
धरने में हिमांशु बहुगुणा, सुशील चौहान, तौकीर अहमद, मुनव्वर त्यागी, पार्षद अरशद ख्वाजा, पार्षद अकरम अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।