मुरादाबाद, 25 सितंबर। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में गुरुवार को बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए मुरादाबाद स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में की गई।
रेलवे मजिस्ट्रेट सर्वेश मिश्रा, सीआईटी विजयंत कुमार शर्मा, भावेश शर्मा, सीटीआई अतुल कुमार सहित 28 टिकट चेकिंग स्टाफ, 5 आरपीएफ और 4 जीआरपी कर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से 28 गाड़ियों की गहन जांच की।
अभियान में 161 यात्री बिना टिकट, 120 यात्री अनियमित रूप से यात्रा करते और 7 यात्री गंदगी फैलाते पकड़े गए। इनसे जुर्माना और किराए के रूप में कुल ₹1,33,825 का राजस्व वसूला गया। इसके अलावा 8 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर ₹3,600 का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। इस तरह कुल ₹1,37,425 रेलवे को प्राप्त हुए।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट प्रवेश न करें और गाड़ियों में उसी श्रेणी में यात्रा करें, जिसके लिए टिकट लिया गया है। मंडल स्तर पर ऐसे अभियान समय-समय पर जारी