जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के तहत सोमवार को अमावां ब्लॉक के डिघिया चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी सांसद के. एल. शर्मा ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
सांसद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार सबूतों के साथ वोट चोरी का खुलासा कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कैसे वोट बढ़ाने और काटने का षड्यंत्र उजागर हुआ, अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा सत्ता में वोट चोरी के सहारे बैठी है। कांग्रेस इस मुद्दे पर खामोश नहीं बैठेगी और संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान लगातार चल रहा है। सुबह दीवानी कचहरी में भी अधिवक्ताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, डॉ. मनीष सिंह चौहान, विजयशंकर अग्निहोत्री, रोहित सिंह, लालआशकिरन प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और स्थानीय जनता मौजूद रही।