देहरादून, 22 सितंबर 2025 — उत्तराखंड कांग्रेस संगठन के पुनर्रचना अभियान (संगठन सृजन अभियान) की प्रक्रिया में एक प्रमुख कदम के रूप में, राज्य के 28 जिलों में पार्टी के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंप दी है, जिसमें उन्होंने जिला, ब्लॉक, महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों से प्राप्त फीडबैक शामिल है।
इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा प्रदेश प्रभारी सैलजा को भेजा गया है, और कांग्रेस हाईकमान अब इन सूचनाओं के आधार पर जिला व महानगर अध्यक्षों के नाम जल्द ही घोषित करने जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि यह अभियान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेरणा से संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहना है।
सार में:
पर्यवेक्षकों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समाज के वर्गों से सम्पर्क कर रिपोर्ट तैयार की।
संगठन सृजन अभियान पूरा हो चुका है।
अब जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रतीक्षा है, जो रिपोर्ट की समीक्षा के बाद होगी।