अखाड़ा परिषद ने उत्तराखंड में हाल ही की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹34 लाख का सहयोग दिया। रविवार को हरिद्वार स्थित डामकोठी में परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर यह राशि सौंपी।
मुख्यमंत्री धामी ने संत समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में साधु-संत समाज का सहयोग प्रभावितों के लिए आशा और संबल की किरण है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “उत्तराखंड की सेवा परंपरा में संत समाज का योगदान सदैव अग्रणी रहा है।”
संत समाज ने भी मुख्यमंत्री के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सीधे पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने और पीड़ितों से संवाद कायम रखने की प्रशंसा की। परिषद ने एक आपदा प्रभावित गांव को गोद लेने का संकल्प भी लिया, जिसे मुख्यमंत्री ने अनुकरणीय पहल बताया।
इस अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत रविंद्र पुरी महाराज, महंत धुनी दास जी, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, बाबा हठयोगी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित कई संत व गणमान्य उपस्थित रहे।