उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

शिवशक्ति धाम डासना में अमर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि

पितृ अमावस्या के अवसर पर रविवार को शिवशक्ति धाम डासना में “तर्पण—एक महाश्राद्ध” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस्लामी आक्रांताओं से लड़ते हुए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

 

मुख्य अतिथि डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव थे जबकि अध्यक्षता श्री सुनील त्यागी ने की। कार्यक्रम का संचालन वीर रस के कवि अमित शर्मा ने किया।

 

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी जी ने कहा, “जिनके बलिदान से धर्म जीवित है, हम सदैव उनके ऋणी हैं।”

 

कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ और 1008 दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद वीर रस कवि सम्मेलन में कवि अमित शर्मा, सुदीप भोला, प्रख्यात मिश्रा, प्रियंका राय, उम्नंदनी, रुद्र प्रताप सिंह सहित कई कवियों ने अमर शहीदों को अपनी कविताओं के माध्यम से नमन किया। अधिशासी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने भी कविता पाठ कर श्रोताओं की सराहना पाई।

 

इस आयोजन में डॉ. उदिता त्यागी, नीरज त्यागी, अक्षय त्यागी, मुकेश त्यागी, संजय त्यागी, नरेंद्र त्यागी, बिट्टू बाँझा, अशोक चौधरी, अवनीश त्यागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में अनिल यादव, मोहित बजरंगी, अनिल मावी, वेद नागर, चमन नागर, विनोद आजाद, चंदन सिंह, जितेंद्र हिंदू, सचिन त्यागी इलू, हरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button