उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदेश-विदेशदेहरादूनयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

गुजरात में ₹1,600 करोड़ की सोलर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन, नए 100 मेगावाट प्लांट की आधारशिला रखी

नई दिल्ली / सूरत, 20 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक और बड़ी पहल की शुरुआत की। उन्होंने अवाडा समूह द्वारा विकसित ₹1,600 करोड़ की सौर परियोजना का उद्घाटन किया और साथ ही कंपनी की नई 100 मेगावाट सोलर प्लांट की आधारशिला भी रखी।

 

 

 

मुख्य बिंदु

 

उद्घाटित परियोजना 280 मेगावाट की है, जो सुरेन्द्रनगर जिले के तवी और वरसानी गाँवों में 1,170 एकड़ से अधिक भूमि पर फैली हुई है।

 

ये परियोजना ₹1,500 करोड़ के निवेश से विकसित की गई है।

 

साथ ही, नई 100 मेगावाट की सोलर परियोजना अवाडा जीजे सोलर द्वारा 350 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी, जिसमें अपेक्षित निवेश ₹400 करोड़ का है।

 

इस नई परियोजना को अप्रैल 2026 तक चालू करने की योजना है।

 

 

 

 

पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभाव

 

इस परियोजना से प्रतिवर्ष अनुमानतः 5,95,857 टन CO₂ उत्सर्जन में कमी होगी।

 

रोबोटिक मॉड्यूल क्लीनिंग सिस्टम के उपयोग से लगभग 1.12 करोड़ लीटर पानी की बचत होने की उम्मीद है।

 

बिजली की आपूर्ति गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUJVEL) को की जाएगी, जिससे राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा मिक्स को बल मिलेगा और किसानों सहित आम जनता को सस्ती एवं स्वच्छ ऊर्जा मिल सकेगी।

 

 

 

 

राजनीतिक और आर्थिक प्रासंगिकता

 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की परियोजनाएँ आत्मनिर्भर भारत और हरित ऊर्जा के दृष्टिकोण को साकार करती हैं। अवाडा समूह के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने यह उल्लेख किया कि कंपनी का मिशन है “भारत की विकास गाथा में योगदान देना और समुदायों को सशक्त बनाना।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button