उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादूनयूथशिक्षासामाजिकहरिद्वार

वंतारा’ बना पशु संरक्षण का नया मानक: सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में दर्ज प्रशंसा

दिल्ली, 19 सितंबर: वंतारा को सुप्रीम कोर्ट की नवीन SIT रिपोर्ट में वैश्विक स्तर पर पशु संरक्षण के नए मानक के रूप में पहचाना गया है। रिपोर्ट के अनुसार वंतारा की देखभाल और प्रबंधन पद्धतियाँ न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।

 

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति पी.बी. वराले ने कहा कि वंतारा में पशुओं की मृत्यु दर अंतरराष्ट्रीय औसत के अनुरूप है और यहां देखभाल एवं रख-रखाव पारदर्शी, वैज्ञानिक एवं नैतिक तरीकों से हो रहा है।

 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्वतंत्र संगठन “ग्लोबल ह्यूमन” द्वारा साइट निरीक्षण तथा ऑडिट के उपरांत वंतारा को “Global Human Certified Seal of Approval” प्रदान किया गया है, जो इसके उच्च मानकों की पुष्टि करता है।

 

अनंत अंबानी की पहल वंतारा ने अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय, विशेष आहार योजनाएँ और प्राकृतिक आवास तैयार कर पशुओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों का ख्याल रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button