देहरादून, 19 सितम्बर। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने केंद्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई समिति का गठन किया है। समिति में पूर्व विधायक काशी सिंह एरी को अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री दीवाकर भट्ट समेत कुल आठ सदस्यों को शामिल किया गया है। यह समिति आगामी चुनाव तक पार्टी की कमान संभालेगी।
देहरादून में पूर्व केंद्रीय सदस्य पंकज व्यास और अन्य नेताओं ने तरुण हिमालय शिवलोक कॉलोनी स्थित दीवाकर भट्ट से मुलाकात कर केंद्रीय समिति के चुनाव के संबंध में अनुरोध किया। इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि “उत्तराखंड क्रांति दल सदैव उत्तराखंड की बात करता है। हमारी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए विपक्ष अनर्गल मुद्दे उठाता है, लेकिन जनता सब समझ रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा उत्तराखंड की जमीन को औने-पौने दामों में बाहरी कारोबारियों को सौंप रही है। हाल ही में मसूरी के जोड़ एवरेस्ट क्षेत्र की भूमि एक बड़ी कंपनी को सौंपे जाने का उदाहरण देते हुए भट्ट ने कहा कि यह प्रदेशवासियों के साथ अन्याय है।
भट्ट ने दावा किया कि आज पूरे उत्तराखंड में यूकेडी के पक्ष में लहर है और आगामी चुनाव निर्णायक होंगे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर विनाश हो रहा है और आपदाओं के बीच सरकार लगातार उत्तराखंडवासियों का शोषण कर रही है।