देहरादून, 16 सितम्बर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने 50वें जन्मदिन की शुरुआत आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर की। सुबह-सुबह ही उन्होंने देहरादून जिले के मालदेवता व केसरवाला क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।
भारी बारिश के बाद रिकॉर्ड टूट गए — सड़कों, पुलों, पेयजल और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। स्थानीय नागरिकों को हुई कठिनाइयों को देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए।
धामी ने कहा कि “प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है” और सभी नागरिकों को हरसंभव सहायता जल्द मिलेगी। साथ ही, उन्होंने अवरुद्ध मार्गों को खोलने, बिजली व पेयजल सेवा को बहाल करने में प्राथमिकता देने को कहा है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र एवं जिलाधिकारियों का नियमित समन्वय हो रहा है ताकि पुनर्वास एवं राहत कार्य पूरी तरह प्रभावी व समयबद्ध हो सके।