सरकार ने “व्हाइट गुड्स” श्रेणी में आने वाले एयर कंडीशनर्स (AC) और LED लाइट्स के निर्माण को बढ़ावा देने हेतु PLI (Production-Linked Incentive) योजना के तहत आवेदन कराने की अवधि पुनः खोल दी है।
—
मुख्य बिंदु:
बात विवरण
आवेदन की अवधि 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक
लाभार्थी नए आवेदक, मौजूदा लाभार्थी जो अधिक निवेश करना चाहते हैं, या उच्च टारगेट सेगमेंट में सहयोग करना चाहते हैं; ग्रुप कंपनियाँ भी अलग-अलग टारगेट सेगमेंट के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं
अवसर एवं सीमाएँ पात्रता शर्तों एवं निवेश अनुसूचियों के अनुसार ही माना जाएगा; योजना की शेष अवधि तक ही प्रोत्साहन मिलेगा; नए आवेदनकर्ता और GP-2 श्रेणी हेतु अधिकतम दो वर्ष, GP-1 श्रेणी के लिए एक वर्ष
अब तक की प्रगति 83 आवेदनकर्ता चुने जा चुके हैं, जिनका कुल प्रतिबद्ध निवेश ₹10,406 करोड़ है; इन निवेशों से ACs और LED लाइट्स के अंग-उपांग (components & sub-assemblies) की घरेलू उत्पादन श्रृंखला मजबूत होगी
योजना की अवधि एवं बजट वित्त वर्ष 2021-22 से 2028-29 तक सात वर्षों की अवधि; कुल राशि ₹6,238 करोड़
—
प्रभाव:
घरेलू निर्माण (manufacturing) को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आयात निर्भरता कम होगी।
नई निवेश योजनाएँ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण निर्माण के क्षेत्र में।
उद्योग में विश्वास बढ़ेगा क्योंकि पिछली सफलताएँ और निवेश योजनाएँ सकारात्मक सिग्नल दे रही हैं।