गौ माता से जुड़ी बढ़ती समस्याओं और खतरों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपकर ठोस कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि रात के समय सड़कों पर गौ माता के विचरण से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए प्रशासन को रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं गली-मोहल्लों में फैले गोबर से लोगों को होने वाली परेशानी, वन क्षेत्रों के नजदीक कॉलोनियों में गुलदार के हमले का खतरा और आवारा घूमने से गौ तस्करी व गौ कटान जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई गई।
संगठनों ने लंपी वायरस जैसी भयंकर बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने, हर एक गौवंश के कान में टैग लगाने, सरकारी पशु चिकित्सकों और एंबुलेंस की सूची सार्वजनिक करने और जिले में सरकारी गौशाला निर्माण की मांग की।
संगठनों का कहना है कि यदि इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो गौ माता की सुरक्षा और हिंदू आस्था पर गंभीर आघात पहुंचेगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री जिवेंद्र तोमर, जिला सह मंत्री दीपक तालियान, अमित मुल्तानिया, संदीप पांचाल, कुलदीप विश्नोई, बादल तोमर, मोहित सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त