शिवशक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने कहा कि “योगी आदित्यनाथ जी महाराज के अहंकार की तुष्टि के लिए अपने सभी शेरों की बलि चढ़ाने का संकल्प लिया है।”
वीडियो में नरसिंहानंद गिरी ने अपने समर्थकों से केवल उन्हीं को आगे आने का आह्वान किया जो मौत के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने दावा किया कि “पहली गोली शिवशक्ति धाम डासना के गेट पर चलेगी, उसके बाद लड़ाई आगे बढ़ेगी।”
उनके इस बयान से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन इस पर सतर्कता बरते हुए हालात पर नजर रखे हुए है।