राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर सभी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न थीम आधारित कार्यक्रम होंगे। इसकी शुरुआत 17 सितम्बर को स्वच्छारंभ दिवस के रूप में शपथ व सफाई अभियान से होगी। 18 सितम्बर को सार्वजनिक स्थलों पर सफाई, 22-23 सितम्बर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, 25 सितम्बर को एक दिन-एक घंटा-एक साथ श्रमदान अभियान और 27 सितम्बर को स्वच्छ हरित उत्सव आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही 29 सितम्बर को स्वच्छता के लिए वकालत, 30 सितम्बर को स्वच्छ एवं सुजल अभियान, 1 अक्टूबर को स्वच्छतोत्सव प्रतियोगिताएं तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। अंतिम दिन स्वच्छता कार्यों में बेहतर योगदान देने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ इनका अभिलेखीकरण भी कि