गणेश चतुर्थी पर नगर निगम हरिद्वार ने मूर्ति विसर्जन के लिए दो सुरक्षित स्थान निर्धारित किए हैं। इनमें बैरागी कैंप स्थित एल प्वाइंट धोबी घाट और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर-1 के सामने का घाट शामिल है। निगम ने गंगा संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहां सुरक्षा व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की है।
मेयर किरण जैसल ने शहरवासियों से अपील की कि वे केवल निर्धारित घाटों पर ही मूर्ति विसर्जन करें। उन्होंने बताया कि यह कदम एनजीटी नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है। नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने कहा कि शहरभर में बैनर, होर्डिंग और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निगम की टीमें विभिन्न घाटों पर तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित स्थलों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।