उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगढ़वाल मण्डलदिल्लीदेश-विदेशयूथरुड़कीशिक्षासामाजिकहरिद्वार

रामेश्वरधाम में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी सम्पन्न

रामेश्वरधाम। पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज के कृपापात्र शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में रामेश्वरधाम क्षेत्र में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

संगोष्ठी में महंत बजरंगदास जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मुरलीधरन जी, विश्व हिंदू परिषद के श्री श्रवण जी, श्री शेखरन जी, आचार्य जयप्रकाश मिश्रा जी, सुरेश जी, रवि जी, सुब्रमण्यम दीक्षित जी, श्रीमती पदमा दीक्षित, श्रीमती श्वेता सहित अनेक राष्ट्रभक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

महंत बजरंगदास जी ने कहा कि घर-घर में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनजागरण कर ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदुओं में बढ़ते स्वार्थ के कारण ही विधर्मियों को अवसर मिल रहा है।

 

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मुरलीधरन ने सभी से संगठित होकर भव्य भारत के निर्माण हेतु कार्य करने का आह्वान किया।

श्री प्रेमचंद्र झा जी ने शंकराचार्य जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी और धर्मनिरपेक्ष, शोषणमुक्त एवं सर्वहितकारी सनातन शासन तंत्र स्थापित करने के लिए सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

 

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी शंकराचार्य महाराज के अभियानों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

 

हर हर महादेव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button