गाजियाबाद, 28 अगस्त 2025 – अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान 14 सितंबर 2025 को गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन, लोहिया नगर में “तर्पण–एक महाश्राद्ध” का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम उन अमर शहीदों को समर्पित होगा जिन्होंने पिछले 1300 वर्षों में सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया।
संस्थान के अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महामंत्री अक्षय त्यागी और कोषाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन पिछले 17 वर्षों से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में पितृपक्ष के अंतिम रविवार को होता आ रहा है।
आयोजन की शुरुआत सुबह 9 बजे हवन-यज्ञ से होगी, जिसके बाद 1008 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। प्रत्येक दीपक एक शहीद की स्मृति को समर्पित होगा। इसके पश्चात वीर रस से ओत-प्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसका संचालन युवा कवि अमित शर्मा करेंगे।
इस वर्ष कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक विशिष्ट व्यक्तित्व का सार्वजनिक अभिनंदन होगा।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज सहित अनेक संतों का आगमन सुनिश्चित है।
संस्थान ने समाज से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में सम्मिलित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लें।