लालगंज, 28 अगस्त – कांग्रेस द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रायबरेली जनपद में ब्लॉक स्तरीय बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में आज लालगंज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू ने की।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं पुनरीक्षण प्रभारी पद्मधर सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची की जांच करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम न छूटे। जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम काटने की साजिश कर रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह पूरे देश में वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी अभियान को रायबरेली में भी गति दी जाएगी। जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला महामंत्री लाल आशकिरण प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सजग रहने और हर मतदाता से जुड़ने का आह्वान किया।
बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।