हरिद्वार, 28 अगस्त – उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर हरिद्वार स्टेशन पर 27 अगस्त को विशेष किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अंकित शर्मा ने किया। इसमें 19 टिकट चेकिंग स्टाफ और 5 आरपीएफ कर्मियों ने भाग लिया।
अभियान के दौरान कुल 18 गाड़ियों में जांच की गई, जिसमें 148 यात्रियों से ₹17,610 टिकट किराया और ₹36,950 जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार रेलवे को कुल ₹54,569 का राजस्व प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिना टिकट व अनियमित यात्रा से न केवल रेल राजस्व की क्षति होती है, बल्कि अन्य यात्रियों को भी असुविधा होती है। इसलिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।