हरिद्वार, 28 अगस्त – राष्ट्रीय श्रीराम सेना भारत परिवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज कनखल स्थित उप राष्ट्रीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राठौड़ ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से रामकुमार भाटी को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष, सौरभ कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी, सीमा हरवाल को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिद्वार, सीमा गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, मेघा राजपूत को जिला महासचिव तथा सुनील गाबा को जिला महासचिव हरिद्वार नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि ललित राठौड़ ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य राष्ट्रहित और मिशन हिंदूराष्ट्र को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संगठन का विस्तार “घर-घर रामभक्त, हर घर रामभक्त” अभियान के माध्यम से किया जाएगा।