गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने अभिजीत मुहूर्त में विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कराई।
महोत्सव के प्रथम दिन भगवान गणेश को 1100 लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा व मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि गणेश चतुर्थी आशा, समृद्धि और आपसी सद्भाव का पर्व है। भगवान गणेश की पूजा से विघ्नों का नाश होता है और बुद्धि-विद्या की प्राप्ति होती है।
महोत्सव के तहत 29 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह विशेष पूजा-अर्चना, सहस्रार्चन व महाभिषेक होंगे। 28 अगस्त को भजन संध्या, 29 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम और 30 अगस्त को भव्य गणपति शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो ढोल-ताशों, झांकियों और भजन-कीर्तन के साथ श्री दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार, मुरादनगर पहुंचेगी, जहां आरती कर गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी, डॉ. उदिता त्यागी, यति अभयानंद जी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। महोत्सव की व्यवस्थाओं में समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग व पवन पुत्र चोपड़ा ने विशेष योगदान दिया।