देहरादून। हरिद्वार से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के मौजूदा हालात में सुधार की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। जो लोग ऐसा करेंगे, उन्हें बार-बार आगाह करना हमारा फर्ज है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई। रावत ने कहा कि कुछ मामलों में आठ महीने से और कुछ मामलों में दो-दो महीने से प्राथमिक रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई है, जो बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि जनता ने भरोसा करके बीजेपी को 47 विधायक और पांच सांसद दिए हैं, ऐसे में जनता का विश्वास हर हाल में बरकरार रखना होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आरोपों पर त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वह संक्रमण काल से गुजर रहे हैं और अक्सर अनर्गल बयानबाजी करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी को 27 करोड़ रुपये का चंदा पारदर्शिता के साथ बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से मिला है और इसका पूरा हिसाब मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चंदा मिलता है और इसमें गलत कुछ नहीं है।
खनन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खनन आवश्यक है लेकिन कानून और मर्यादा के दायरे में होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे तालाब से जरूरत भर पानी लिया जा सकता है, वैसे ही अंधाधुंध खनन नहीं होना चाहिए।
गैरसैंण में संपन्न मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के रवैये पर उन्होंने कहा कि विरोध करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन यह मर्यादित होना चाहिए। सदन में अमर्यादित आचरण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक जनता के विश्वास से विधानसभा पहुंचते हैं, ऐसे में कर्तव्यों की अनदेखी करना जनता खुद बर्दाश्त नहीं करती और समय आने पर हिसाब कर देती है।