लालगंज (रायबरेली)। ऐहार गांव स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में रविवार को सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता राजू तिवारी ने की जबकि संचालन कीर्तिमनोहर शुक्ला ने किया।
बैठक में मंदिर परिसर में फैले अतिक्रमण को हटाने पर सहमति बनी तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समिति ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि, सावन सोमवार और नववर्ष कार्यक्रमों में सक्रिय कार्यकर्ताओं के सेवा भाव की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदित किया गया।
कार्यक्रम में पं. झिलमिल जी महाराज, पं. संजू महाराज, टेनी बाबा, धीरेंद्र मिश्रा, राजेश फौजी, कपिल देव तिवारी, मुकेश सिंह, सूर्य प्रसाद मिश्रा, विकास तिवारी, सज्जन निर्मल, गोविंदा अवस्थी, अतुल मिश्रा, अखिलेश पांडेय, जितेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।