हरिद्वार। माँ चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि मंदिर की पवित्रता, श्रद्धालुओं की सेवा और समाजहित उसके कार्यों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महंत भवानी नंदन गिरी जी ने कहा कि ट्रस्ट न केवल अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सामाजिक-धार्मिक सेवाएं उपलब्ध कराने में भी अग्रणी है।
ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, आधुनिक शौचालय, विश्राम स्थल, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं और निःशुल्क भंडारा जैसी व्यवस्थाएं शुरू की हैं। धर्मशाला का विस्तार भी किया जा रहा है।
महंत जी ने बताया कि ट्रस्ट धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर, शिक्षा सहयोग, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा राहत जैसे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अब तक 42 लाख रुपये बैंक में जमा कराए गए हैं और हर रुपया भक्तों के कल्याण व मंदिर विकास पर ही खर्च होगा।
महंत भवानी नंदन गिरी जी ने डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल को मंदिर के विकास व सुरक्षा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अफवाहों से भ्रमित न हों और मंदिर की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें।