मुरादाबाद, 24 अगस्त। सिकंदराबाद में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित 72वें ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में उत्तर रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन साउथ सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर की 17 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल दिवस पर विजेताओं को दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।
चैंपियनशिप में प्रथम स्थान दक्षिण मध्य रेलवे तथा तृतीय स्थान पूर्वोत्तर रेलवे को मिला। उत्तर रेलवे टीम का हिस्सा बने मुरादाबाद मंडल के प्रिंस चतुर्वेदी ने अपने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रिंस चतुर्वेदी वर्तमान में देहरादून स्टेशन पर कैरिज एवं वैगन शाखा में टैक्नीशियन-प्रथम पद पर कार्यरत हैं। उनके इस प्रदर्शन ने मुरादाबाद मंडल और उत्तर रेलवे का नाम गौरवान्वित किया है।